यूथ कांग्रेस का भाजपा पर बड़ा हमला, जानिये क्या लगाये आरोप

डीएन ब्यूरो

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा है कि उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के मुख्य आरोपी तथा जम्मू में पकड़े गये लश्कर के आतंकवादी के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के संबंध पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे देश की सुरक्षा के लिए गंभीर स्थिति बताया है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी
भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी


नयी दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा है कि उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के मुख्य आरोपी तथा जम्मू में पकड़े गये लश्कर के आतंकवादी के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के संबंध पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे देश की सुरक्षा के लिए गंभीर स्थिति बताया है।

श्रीनिवास ने बुधवार को कहा कि आतंकवादियों के साथ भाजपा नेताओं के तार लगातार जुड़ रहे हैं। भाजपा देश को नफरत की आग में झोंकने की कोशिश में है और उसके नेताओं के आतंकवादियों से संबंध सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Supreme Court: युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के लिए राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत

उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं को इसका जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह हैरानी की बात है कि उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या को अंजाम देने वाले भाजपाई निकले और उसके पाकिस्तान के साथ संबंध भी उजागर होते हैं।

इसी तरह से जम्मू-कश्मीर में ग्रामीणों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को पकड़ा है जिनमें से एक आतंकवादी भाजपा का सक्रिय सदस्य और सोशल मीडिया प्रकोष्ठ का प्रभारी रहा है। आतंकियों का लगातार भाजपाई कनेक्शन निकल रहे हैं और यह स्थिति देश के लिए खतरनाक है। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान ने नहीं किया ‘क्लोजर रिपोर्ट’ का विरोध










संबंधित समाचार