Manipur Violence: मणिपुर के शर्मनाक वीडियो मामले की जांच करेगी सीबीआई, जानिये गृह मंत्रालय ने क्या कहा अपने हलफनामे में

डीएन ब्यूरो

केंद्र ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि उसने हिंसाग्रस्त मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र किए जाने संबंधी घटना की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया गया
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया गया


नयी दिल्ली: केंद्र ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि उसने हिंसाग्रस्त मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र किए जाने संबंधी घटना की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी है और कहा कि सरकार का रुख ‘‘महिलाओं के खिलाफ किसी भी अपराध को बिल्कुल बर्दाश्त न करने का’’ है।

गृह मंत्रालय ने अपने सचिव अजय कुमार भल्ला के जरिए दाखिल हलफनामे में शीर्ष न्यायालय से इस मामले की सुनवाई मणिपुर से बाहर स्थानांतरित करने का भी अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें | Manipur Violence: सुप्रीम कोर्ट भी मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगी के वीडियो पर व्यथित, मामले का लिया संज्ञान, केंद्र और राज्य को दिये ये निर्देश

मणिपुर के कांगपोकपी जिले में चार मई को दो महिलाओं को भीड़ द्वारा निर्वस्त्र कर उन्हें घुमाए जाने की घटना के पता 19 जुलाई को सामने आए एक वीडियो के जरिए चला।

शीर्ष न्यायालय ने 20 जुलाई को घटना पर संज्ञान लिया था और कहा था कि वह वीडियो से ‘‘बहुत व्यथित’’ है और हिंसा को अंजाम देने के हथियार के रूप में महिलाओं का इस्तेमाल ‘‘किसी भी संवैधानिक लोकतंत्र में पूरी तरह अस्वीकार्य है।’’

यह भी पढ़ें | Manipur Violence Update: सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर हिंसा से प्रभावित लोगों सुरक्षा के लिए सरकार दिये ये बड़े निर्देश

प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र तथा मणिपुर सरकार को तत्काल उपचारात्मक तथा एहतियाती कदम उठाने तथा उठाए गए कदमों की जानकारी उसे देने का निर्देश दिया था।

केंद्र ने अपना जवाब देते हुए कहा, ‘‘मणिपुर सरकार ने 26 जुलाई 2023 को लिखे एक पत्र में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव से इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की थी जिसकी गृह मंत्रालय ने 27 जुलाई को लिखे पत्र द्वारा सचिव को अनुशंसा कर दी है। अत: जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी।’’










संबंधित समाचार