सोनिया गांधी से ED की पूछताछ को लेकर कांग्रेस में उबाल, देश भर में विरोध प्रदर्शन, केंद्र पर ईडी के दुरूपयोग का आरोप

डीएन ब्यूरो

प्रवर्तन निदेशालय आज कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ करने जा रहा है। सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस ने देश भर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ करने जा रहा है। इस पूछताछ को लेकर कांग्रेसियों में जबरदस्त उबाल है। कांग्रेस ने देश भर में सत्याग्रह यानि धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इस मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेता आमने सामने आ गए हैं। कांग्रेस केंद्र सरकार पर ईडी का राजनीतिक रुप से गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस में सोनिया के समर्थन में नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें | National Herald Case: ईडी ने सोनिया गांधी से की पूछताछ शुरू; कांग्रेस का देशव्यापी विरोध

राहुल गांधी भी थोड़ी देर में कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने वाले हैं। माना जा रहा है कि वे सरकार के विरोध और सोनिया गांधी के समर्थन में होने वाले प्रदर्शन में भागल लेंगे।

यह भी पढ़ें | Congress President Mallikarjun Kharge: कांग्रेस की कमान संभालने पर भावुक हुए मल्लिकार्जुन खड़गे, जानिये क्या बोले

सोनिया गांधी की ईडी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह करने वाली है। कांग्रेस के विरोध के ऐलान के बाद दिल्ली पुलिस भी अलर्ट पर आ गई है। कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गये हैं। कुछ जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया है। पुलिस ने कांग्रेस के मुख्यालय के आसपास बैरिकेड्स लगा दिए हैं। 

कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सदन में चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव भी दिया है।










संबंधित समाचार