जानिये क्या है कांग्रेस का उदयपुर घोषणा पत्र, ‘भारत जोड़ो’ यात्रा सात सितम्बर से
कांग्रेस ने कहा है कि उदयपुर घोषणा पत्र के अनुसार पार्टी का कन्याकुमारी से कश्मीर तक की “भारत जोड़ो” यात्रा अगले महीने सात सितम्बर से शुरु होगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने कहा है कि उदयपुर घोषणा पत्र के अनुसार पार्टी का कन्याकुमारी से कश्मीर तक की “भारत जोड़ो” यात्रा अगले महीने सात सितम्बर से शुरु होगी।
यह भी पढ़ें: भूपेश बघेल बोले- हिमाचल में भाजपा के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर
यह भी पढ़ें |
‘भारत जोड़ो’ यात्रा को लेकर कांग्रेस ने कही ये बातें, अभियान का गीत जारी
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने यहां पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज ही के दिन नौ अगस्त 1942 को महात्मा गांधी के नेतृत्व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन शुरू किया था और उसके पांच साल बाद देश को आजादी मिली।
यह भी पढ़ें: सौर उत्पादों पर जीएसटी बढाने से उपभोक्ताओं पर बढेगा बोझ
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी ने अखिलेश यादव को लेकर कहीं ये बातें, भाजपा पर इस तरह बोला हमला
इस ऐतिहासिक घटना के 80 साल बाद कांग्रेस सात सितंबर से अपनी कन्याकुमारी से कश्मीर तक “भारत जोड़ो” यात्रा शुरू करेगी जो 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर 150 दिन में 3,500 किमी की दूरी तय करेगी। श्री राहुल गांधी सहित कांग्रेस के नेतागण और कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे। (वार्ता)