केंद्रीय सतर्कता आयुक्त बोले- गुड गवर्नेंस के लिये आयोग ने उठाये कई महत्वपूर्ण कदम
देश की राजधानी दिल्ली में केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा गुरुवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। केंद्रीय सतर्कता आयुक्त केवी चौधरी ने गुड गवर्नेंस के लिये आयोग द्वारा उठाये गये कदमों की भी जानकारी दी। पूरी खबर..
नई दिल्ली: केंद्रीय सतर्कता आयुक्त केवी चौधरी ने कहा कि गुड गवर्नेंस के लिये आयोग द्वारा कई महत्वपूर्ण पहल की गयी है और इसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे है। देश और समाज में भ्रष्टाचार जैसे दीमक को खत्म करने के लिये आयोग द्वारा समय-समय पर विभिन्न तरह के कदम उठाये जाते है, जो जारी रहेंगे। गुड गवर्नेंस की दिशा में हमारे प्रयास लगातार जारी हैं।
चौधरी ने यह बात केंद्रीय सतर्कता आयोग के द्वारा आयोजित एक कार्यशाला में कही। उन्होंने कहा कि आयोग यह सुनिश्चित करने में लगा हुआ है कि किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार न पनप सके और इस पर तत्काल लगाम लगाई जा सके। उन्होंने इसके लिये आरटीआई का उदाहरण देते हुए कहा कि आरटीआई को कई सरकारी कर्मचारी बोझ मानते हैं, क्योंकि इसके लिये अतिरिक्त काम करना पड़ता है, लेकिन जिन उद्देशयों के लिये आरटीआई को लाया गया, वह उन उद्देश्यों को पूरा करने में सफल है।
यह भी पढ़ें |
अदालत ने संपत्ति को आधार से जोड़ने संबंधी याचिका पर केंद्र को जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग किसी भी कार्यकारी प्राधिकारी के नियन्त्रण से मुक्त है तथा केन्द्रीय सरकार के अन्तर्गत सभी सतर्कता गतिविधियों की निगरानी करता है। चौधरी ने दीप जलाकर इस कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस मौके पर आयोग और संबंधित विभागों के कई लोग भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें |
Bihar: कांग्रेस ने की बिहार सरकार की तारीफ, कहा भाजपा को सत्ताच्युत कर लोकतंत्र बचाया