नई दिल्ली: घर में भाई-बहन की लाश, मां घायल, रेल की पटरी पर मिला पिता का शव

डीएन ब्यूरो

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में शनिवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है, जिसमें एक घर के अंदर एक महिला लहूलुहान और दो बच्चे मृत अवस्था में मिले। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पांडव नगर इलाके में एक सनसनीखेज वारदात
पांडव नगर इलाके में एक सनसनीखेज वारदात


नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है। नौ साल की एक लड़की और उसका किशोर भाई शनिवार को अपने घर में मृत पाए गए तथा उनकी मां घायल अवस्था में मिली, जबकि उनके पिता का शव नजदीक ही रेल पटरी पर मिला।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी में प्रेमी जोड़े के शव पेड़ से लटके मिले, क्षेत्र में हड़कंप 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि उन्हें अपराह्न दो बजे पांडव नगर के शशि गार्डन निवासी श्याम (42) के बारे में फोन आया कि वह लापता हैं और उनका घर शुक्रवार से बंद है।

यह भी पढ़ें | Crime in Delhi: दिल्ली में माता-पिता, बहन और दादी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, परिवार के चार सदस्यों के मर्डर से क्षेत्र में हड़कंप

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घर को बाहर से बंद पाया और घर के अंदर से बदबू आ रही थी। घर के अंदर जाने पर उन्होंने 15 वर्षीय एक लड़के और नौ वर्षीय एक लड़की को मृत पाया और उनकी मां एक कमरे में बेहोश पड़ी थी। उन्होंने बताया कि पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: बिहार में पार्टी कार्यकर्ताओं पर पुलिस कार्रवाई की जांच के लिए भाजपा ने उठाया ये बड़ा कदम 

अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही थी तभी उसे सूचना मिली कि श्यामजी का शव उसके घर के पास रेल पटरी पर मिला है। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा, ऐसा संदेह है कि श्याम ने अपने बच्चों की हत्या कर दी, अपनी पत्नी पर हमला किया और ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी।

यह भी पढ़ें | Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

फिलहाल इस हृदयविदारक घटना के पीछे कौन है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला जांच कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के लिए यह घटना मिस्ट्री बनी हुई है।  हत्या क्यों हुई इसके कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।










संबंधित समाचार