Assembly Elections: चुनाव आयोग ने रैलियों और रोड शो पर 22 जनवरी तक बढ़ाया प्रतिबंध, राजनीतिक दलों को मिली ये नई छूट
कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिये चुनाव आयोग ने आज राजनीतिक दलों की रैलियों और रोड शो पर 22 जनवरी तक प्रतिबंध बढ़ा दिया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिये चुनाव आयोग ने आज राजनीतिक दलों की रैलियों और रोड शो पर 22 जनवरी तक प्रतिबंध बढ़ा दिया है। इसके साथ ही आयोग ने अब राजनीतिक दलों को 300 लोगों की सीमित संख्या या हॉल की कुल क्षमता के 50 फीसदी लोगों की संख्या के साथ इंडोर मीटिंग की इजाजत दे दी है।
यह भी पढ़ें |
Assembly Elections: पांच राज्यों में चुनावी रैली-रोड शो पर 31 जनवरी तक प्रतिबंध जारी, जानिये चुनाव आयोग के ये फैसले
फिजिकल रैलियों और रोड शो पर पहले यह प्रतिबंध 15 जनवरी तक लागू करने की घोषणा की गई थी। चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों के ऐलान के समय कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद इस प्रतिबंध पर आगे फैसला लेने की बात कही थी। आयोगन ने अब यह प्रतिबंध 22 जनवरी तक बढ़ा दिया है।
चुनाव आयोग ने ने फिर एक बार साफ किया है कि सभी राजनीतिक दलों को कोरोना प्रोटोकॉल का विधिवत पालन करना होगा। आयोग ने जिला अधिकारियों को कोविड-19 नियमों का पालन कराने के निर्देश भी जारी किये हैं।