Queen Elizabeth II Empire: ब्रिटेन ही नहीं इन अन्य 14 देशों की भी महरानी थी एलिजाबेथ द्वितीय, जानिये कहां-कहां फैला है शासन

डीएन ब्यूरो

ब्रिटेन में 70 साल तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरूवार को 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये ब्रिटिश क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के शासन के बारे में

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय


नई दिल्ली: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरूवार को स्कॉटलैंड के बालमोरल कैसल में निधन हो गया। वे 96 वर्ष की थीं। एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक 70 साल तक राज किया। कहने को एलिजाबेथ भले ही ब्रिटेन की महारानी थी लेकिन असल में वह ब्रिटेन के साथ 14 देशों की भी महरानी थी।

यह भी पढ़ें: ब्रिटिश क्वीन एलिजाबेथ-II के पास थी इतनी संपत्ति, दुनिया में नहीं पड़ती थी इन चीजों की जरूरत, जानिये उनसे जुड़ी कुछ बड़ी बातें


ब्रिटिश क्वीन एलिजाबेथ-II इस समय ब्रिटेन के साथ दुनिया के 15 संप्रभु राज्यों की महारानी थीं। हालांकि, वे सीधे तौर पर ब्रिटेन से जुड़ी थीं, जहां उनका शाही परिवार रहता है। 

यह भी पढ़ें | Queen Elizabeth II in India: महरानी एलिजाबेथ का भारत से रहा खास नाता, जानिये कब-कब आईं भारत भ्रमण पर, पढें उनकी यादगार बातें

यह भी पढ़ें: बिट्रेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, पढ़िये उनसे जुड़ी खास बातें, जानिये कौन बनेगा नया सम्राट?

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिये ब्रिटेन के अलावा उन सभी 14 देशों की सूची, जहां की एलिजाबेथ रानी रही।

1- कनाडा
2- ऑस्ट्रेलिया
3- न्यूजीलैंड
4- जमैका
5- बहामास
6- ग्रेनेडा
7- पापुआ न्यू गिनी
8- सोलोमन आइलैंड्स
9- तुवालू
10- सैंट लूसिया
11- सेंट विंसेट एंड ग्रेनेजियन्स
12- एंटीगुआ और बारबुडा
13- बेलिज
14-  सेंट किट्स एंड नेविस 

यह भी पढ़ें | Queen Elizabeth II Death: बिट्रेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, पढ़िये उनसे जुड़ी खास बातें, जानिये कौन बनेगा नया सम्राट?

एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद उनके सबसे बड़े बेटे और उत्तराधिकारी चार्ल्स उक्त सभी 14 राष्ट्रमंडल क्षेत्रों के प्रमुख के रूप में उनके अंतिम संस्कार और श्रद्धांजलि कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे।

बता दें कि एलिजाबेथ द्वितीय छह फरवरी 1952 को अपने पिता किंग जॉर्ज षष्ठम की मृत्यु के बाद महारानी बनीं। अगले वर्ष 1953 में वेस्टमिंस्टर एबे में उनका राज्याभिषेक हुआ। उनका 70 वर्षों का शासन महारानी विक्टोरिया के शासन काल से सात वर्ष अधिक था।

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के जीवन से जुड़ी हर तरह की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें डाइनामाइट न्यूज़ के इस लिंक को https://hindi.dynamitenews.com/tag/Queen-Elizabeth-Dynamite-News










संबंधित समाचार