दिल्ली हवाईअड्डे से 29 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन के साथ इथोपिया का नागरिक गिरफ्तार
सीमा शुल्क के अधिकारियों ने इथोपिया के एक नागरिक को यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर 29 करोड़ रुपये मूल्य की देसी कोकीन की तस्करी की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: सीमा शुल्क के अधिकारियों ने इथोपिया के एक नागरिक को यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर 29 करोड़ रुपये मूल्य की देसी कोकीन की तस्करी की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।
आरोपी को शनिवार को अदीस अबाबा से लौटने के बाद पकड़ा गया था।
यह भी पढ़ें |
Cocaine: राजधानी में ड्रग्स का विदेशी कनेक्शन,दिल्ली हवाई अड्डे से नाइजीरियाई महिला गिरफ्तार
बयान के मुताबिक, यात्री के सामान और उसकी निजी तलाशी के दौरान एक ट्रॉली बैग से करीब 1.9 किलो कोकीन बरामद की गई।
बयान के अनुसार, यात्री से बरामद कोकिन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 29.32 करोड़ रुपये आंकी गयी है। यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। (भाषा)
यह भी पढ़ें |
लुधियाना अदालत में बम विस्फोट का मुख्य साजिशकर्ता दिल्ली हवाईअड्डे से गिरफ्तार