बाराखंबा मेट्रो स्टेशन पर लगी आग, नहीं हुआ बड़ा नुकसान
दिल्ली मेट्रो के बाराखंबा मेट्रो स्टेशन पर शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। दमकल विभाग ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया।
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर बाराखंबा मेट्रो स्टेशन पर देर रात आग लग गई। शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी लेकिन इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। आग लगने के बाद तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया।
यह भी पढ़ें |
लोकनायक भवन में लगी भीषण आग
दमकल अधिकारी ने बताया कि रात में नियंत्रण कक्ष के इलेक्ट्रिकल पैनल से धुआं निकलने की जानकारी मिली और करीब 20 मिनट में स्थिति पर काबू पा लिया गया।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बताया कि घटना के चलते मेट्रो की सेवा बाधित नहीं हुई। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एक प्रवक्ता ने बताया कि हादसा शार्ट सर्किट की वजह से हुआ। बता दें कि बाराखंबा मेट्रो स्टेशन, मेट्रो मुख्यालय से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में जूते बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग, मौके पर पहुंची 15 दमकल की गाड़ियां