इंटरनेट डाटा खपत में छह साल में प्रति व्यक्ति प्रति माह 100 गुना की वृद्धि, जानिये वजह

डीएन ब्यूरो

भारत में पिछले छह सालों में प्रति व्यक्ति प्रति माह डाटा की खपत में 100 गुना से भी अधिक की वृद्धि हुयी है और यह वृद्धि रिलायंस जियो की वजह से हुयी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

जियो ने बढ़ाई मांग डाटा खपत
जियो ने बढ़ाई मांग डाटा खपत


नयी दिल्ली:भारत में पिछले छह सालों में प्रति व्यक्ति प्रति माह डाटा की खपत में 100 गुना से भी अधिक की वृद्धि हुयी है और यह वृद्धि रिलायंस जियो की वजह से हुयी है।

यह भी पढ़ें: इंटरनेट डाटा खपत में छह साल में प्रति व्यक्ति प्रति माह 100 गुना की वृद्धि, जानिये वजह

ट्राई के मुताबिक, जियो के लॉन्च से पहले हर भारतीय ग्राहक एक महीने में मात्र 154 एमबी डाटा इस्तेमाल किया करता था। अब डाटा खपत का आंकड़ा 100 गुना बढ़कर 15.8 जीबी प्रतिमाह प्रतिग्राहक के आश्चर्यजनक स्तर पर जा पहुंचा है।

यह भी पढ़ें | जियो 5जी में मिलेगी फाइबर जैसी तेज इंटरनेट स्पीड

यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अंग दान के लिए आवश्यक तंत्र तैयार करने का किया आग्रह

वहीं जियो यूजर्स हर महीने करीब 20 जीबी डाटा इस्तेमाल करते हैं जो इंडस्ट्री के आंकड़े से काफी अधिक है। भारत की दिग्गज कंपनी रिलायंस ने छह साल पहले जियो को लॉन्च किया था।

उधर, रिलायंस इंडस्टीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने दीवाली तक 5जी लॉन्च की घोषणा कर दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 5जी लॉन्च के बाद डाटा खपत में खासा उछाल देखने को मिल सकता है। हालिया जारी एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट में अनुमान में बताया गया है कि 5जी आने के बाद डाटा खपत अगले तीन साल में 2 गुना से भी अधिक बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें | Pollution: सावधान! देश में लंग्स कैंसर के मामलों में अचानक तेज वृद्धि, जानिये क्या है वजह

जानकारों का मानना है कि 5जी तकनीक की हाई परफॉर्मेंस और हाई स्पीड की बदौलत नए उद्योग धंधे पनपेंगे जो बड़ी संख्या में यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे। साथ ही वीडियो की मांग में भी तेज वृद्धि संभव है, जिससे डाटा की मांग और भी बढ़ेगी।(वार्ता)










संबंधित समाचार