उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू बोले- मानवता को आतंकवाद के सभी रूपों के उन्मूलन का प्रण लेना चाहिये

डीएन ब्यूरो

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि मानवता को आतंकवाद के सभी रूपों के उन्मूलन का प्रण लेना चाहिए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि मानवता को आतंकवाद के सभी रूपों के उन्मूलन का प्रण लेना चाहिए। नायडू ने शनिवार को आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर यहां जारी एक संदेश में कहा कि वैश्विक शांति और मानवता के लिए आतंकवाद गंभीर खतरा है। इसके कारण दुनिया भर में अनेक निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

यह भी पढ़ें | जानिये, आखिर शीतकालीन सत्र से पहले वेंकैया नायडू ने 10 दिसंबर को क्यों बुलाई सर्वदलीय बैठक

उन्होंने कहा आज आतंकवाद विरोधी दिवस पर आतंकवाद के विरुद्ध लड़ रहे हमारे सुरक्षा बलों के शौर्य और बलिदान को सादर नमन करता हूं। एक नागरिक के रूप में हमारा कर्तव्य है कि आसपास की गतिविधियों के प्रति सतर्क रहें। समाज में राष्ट्रीय एकता और सौहार्द की भावना को दृढ़ करें। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | उपराष्ट्रपति चुनाव: गोपाल कृष्ण गांधी होंगे यूपीए के उम्मीदवार










संबंधित समाचार