नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या
बाहरी दिल्ली के नरेला में 32 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नरेला में 32 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात की है। आरोपी की पहचान समीर के रूप में हुई और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित नूर खान और उसका दोस्त कथित तौर पर शराब पीकर गली में शोर मचा रहे थे। शोर सुनकर, उसी गली में रहने वाले समीर के ससुर ने दोनों के व्यवहार पर आपत्ति जताई। उन्होंने दोनों को शोर मचाने से रोका, जिसके कारण उनके बीच तीखी बहस हुई। बहस के बाद खान ने कथित तौर पर समीर के ससुर को थप्पड़ मारा और पीटा।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली: तीन हजार रुपये को लेकर व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या
पुलिस ने बताया कि जब समीर को इस घटना के बारे में पता चला तो वह अपने दोस्तों के साथ खान से मिलने गया। दोनों के बीच झगड़ा हुआ और इस दौरान समीर ने चाकू निकाला और खान पर कई वार किए।
बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रवि कुमार सिंह ने बताया कि एसआरएचसी अस्पताल नरेला से आधी रात के करीब सूचना मिली कि एक व्यक्ति को यहां लाया गया है, जिस पर चाकू से कई वार किए गए हैं। अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सकों ने खान को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि पीड़ित के शरीर पर करीब आठ-नौ चोट के निशान हैं। उन्होंने बताया कि समीर को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Delhi: दिल्ली में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, भाई घायल, जानिये विवाद की ये चौंकाने वाली वजह
पुलिस ने बताया कि खान की बहन नाजिमा की शिकायत पर समीर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।