Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया ने फिर खटखटाया अदालत का दरवाजा, कोर्ट में दी जमानत अर्जी
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिये शुक्रवार को यहां की एक अदालत का दरवाजा खटखटाया। सिसोदिया को कथित आबकारी घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। उनके वकील ने यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिये शुक्रवार को यहां की एक अदालत का दरवाजा खटखटाया। सिसोदिया को कथित आबकारी घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। उनके वकील ने यह जानकारी दी।
वकील ऋषिकेश ने बताया कि इस आवेदन पर विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल की अदालत में सुनवाई होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
Manish Sisodia: सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान, जानिये पूछताछ को लेकर ये अपडेट
सिसोदिया को सोमवार को सीबीआई की हिरासत में भेजा गया था। उन्हें सीबीआई हिरासत खत्म होने पर शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
सीबीआई ने अब रद्द की जा चुकी साल 2021-22 की आबकारी नीति बनाने एवं उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में रविवार शाम को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। सीबीआई के अनुसार, गिरफ्तार करने से पहले उनसे आठ घंटे तक पूछताछ की गयी थी, लेकिन उनके जवाब कथित रूप से संतोषजनक नहीं पाये गये थे।
यह भी पढ़ें |
Delhi Excise Policy: मनीष सिसोदिया को फिर झटका, हाई कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत अर्जी