Covid-19 in India: देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में रिकार्ड उछाल, जानिये ताजा स्थिति
कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के 20,528 नये मामले सामने आने के साथ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 143449 तक पहुंच गई है, जबकि 56 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 525660 हो गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे के दौरन कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी संक्रमण के 20,528 नये मामले सामने आने के साथ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 143449 तक पहुंच गई है, जबकि 56 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 525660 हो गया है।
फिलहाल, राहत की बात यह है कि इस दौरान ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में 17790 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 43081441 हो गयी है। अब तक इस महामारी से 525709 मरीज जान गंवा चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in India: जानिये देश में कोरोना की ताजा स्थिति, पिछले 24 घंटे कितने सक्रिय मामले आये सामने
इन नये आंकड़ों के साथ सक्रिय मामलों की दर 0.33 प्रतिशत, दैनिक संक्रमण दर 5.23 प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 98.47 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत पर दर्ज हुयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि सुबह सात बजे तक 199.71 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 3,92,569 कोविड परीक्षण किए गए हैं। अभी तक कुल 86.94 करोड़ कोविड परीक्षण किए हैं। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in India: देश में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल, जानिये अब क्या है ताजा स्थिति