मानसून सत्र के दूसरे दिन बढ़ती महंगाई के खिलाफ विपक्षी दलों का संसद में प्रदर्शन, जमकर नारेबाजी
संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने संसद परिसर में केंद्र के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र में सरकार जहां कई विधेयकों को पास कराने की तैयारी में हैं, वहीं बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र के खिलाफ विपक्षी दल आक्रोशित हैं। मानसून सत्र के दूसरे दिन बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने संसद परिसर में केंद्र के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें |
Monsoon Session: क्या महंगाई, GST को लेकर सरकार चर्चा से भाग रही है? विपक्षी दलों का बड़ा आरोप, संसद परिसर में प्रदर्शन
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी नेताओं समेत विपक्षी दलों ने संसद परिसर में केंद्र के खिलाफ बढ़ती महंगाई को लेकर नारेबाजी की। विपक्षी दलों ने दूध-दही पर लगी जीएसटी को शीघ्र वापस लेने की मांग की है। इसको लेकर जमकर नारेबाजी की गई।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha LIVE: लोक सभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बोल रहे हैं राहुल गांधी, जानिये मुख्य बातें