पूर्व बसपा सांसद के बेटे आशीष पांडे को मिली जमानत.. हयात होटल में लहराई थी पिस्टल

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के फाइव स्टार होटल हयात में गुंडागर्दी करने के मामले में आरोपी आशीष पांडे को राहत मिल गई है। पटियाला हाउस कोर्ट ने आशीष पांडे को जमानत दे दी है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में जानिये क्या है पूरा मामला..

होटल में पिस्टल लहराते आशीष पांडे
होटल में पिस्टल लहराते आशीष पांडे


नई दिल्ली: पचियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को पूर्व बसपा सांसद के बेटे आशीष पांडे को पांच सितारा होटल में बंदूक लहराने के मामले में जमानत दे दी। मेट्रोपोलिटियन मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह ने पांडे को 50, 000 रुपए का निजी मुचलका और इतनी ही राशि के जमानती पेश करने पर जमानत दी। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को पांडे के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था।

यह भी पढ़ें: होटल में हथियार.. आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिये, क्या बोला आशीष पांडे 

यह भी पढ़ें | Brij Bhushan Singh: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत, इस मामले में हुए थे पेश

पांडे ने एक पांच सितारा होटल के फोयर में कथित तौर पर अतिथियों को पिस्तौल दिखाकर धमकाया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। घटना 14 अक्टूबर को हुई और इसकी वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा भड़क गया। इसके बाद ही पुलिस ने आरोपी तलाश शुरू की जो घटना के बाद से ही फरार था।
 

यह भी पढ़ें | दिल्ली के मुखर्जी नगर में कोचिंग सेंटर में आग लगने के मामले में दो लोग गिरफ्तार










संबंधित समाचार