Stampede in New Delhi Railway Station: स्टेशन पर कैसे मची भगदड़? जानिये Northen Railway का ये बड़ा बयान

डीएन ब्यूरो

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत की घटना पर अब रेलवे का बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ बेकाबू
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ बेकाबू


नई दिल्ली: न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ मचने से 15 महिलाओं समेत 18 लोगों की जान चली गई। शनिवार रात करीब 10 बजे स्टेशन में भगदड़ हुई थी। इस पूरे मामले पर रेलवे ने अपना आधिकारिक बयान जारी किया है। रेलवे की ओर से बताया गया कि शनिवार रात प्लेटफार्म नंबर 14 पर यात्रियों की भारी भीड़ थी, जो प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में चढ़ने का इंतजार कर रहे थे।

इसके अलावा, रेलवे अधिकारी प्रयागराज के लिए हर घंटे करीब 1,500 जनरल टिकट जारी कर रहे थे। इसके परिणामस्वरूप प्लेटफार्म नंबर 14 पर अधिक यात्री जमा हो गए। इस भारी भीड़ के कारण प्लेटफार्म पर खड़े होने के लिए भी जगह नहीं बची।

बढ़ती भीड़ और लगातार टिकट बिक्री को देखते हुए रात करीब 10 बजे रेलवे अधिकारियों ने प्लेटफार्म नंबर 16 से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा की।

यह भी पढ़ें | New Delhi Railway Station Stampede: ट्रेनों की किल्लत और स्पेशल ट्रेन की घोषणा, जानिये भगदड़ और मौतों को कैसे मिला आमंत्रण

रेलवे की तरफ से अनाउंसमेंट की गई कि प्लेटफार्म नंबर 16 पर  प्रयागराज स्पेशल ट्रेन आएगी। स्पेशल ट्रेन का अनाउंसमेंट सुन लोग भागने लगे और इसी की वजह से भगदड़ हो गई।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि शनिवार रात को जब यह दुखद घटना हुई, उस समय पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, और जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी थी।

इस दौरान प्लेटफॉर्म 14-15 की ओर आ रहा एक यात्री सीढ़ियों पर फिसलकर गिर गया, और उसके पीछे खड़े कई यात्री इसकी चपेट में आ गए और यह दुखद घटना घटी। इसकी उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई, न ही प्लेटफॉर्म में कोई बदलाव किया गया।

यह भी पढ़ें | Stampede in New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलेव स्टेशन में मची भगदड़, 18 लोगों की मौत, कई घायल, महाकुंभ के लिए उमड़ी थी भीड़

घटना की जांच की जा रही है, इसलिए समिति को अपनी रिपोर्ट और निष्कर्ष प्रस्तुत करने दें। प्लेटफॉर्म पर स्थिति अब सामान्य है। सभी ट्रेनें अपने सामान्य समय पर चल रही हैं"










संबंधित समाचार