रेपिस्टों को फांसी की मांग पर स्वाति मालीवाल का अनशन 9वें दिन भी रहा जारी

डीएन संवाददाता

रेपिस्टों को फांसी देने का कानून बनाने की मांग को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल अनशन 9वें दिन भी जारी रहा। पूरी खबर..



नई दिल्ली: रेपिस्टों को फांसी देने का कानून बनाने की मांग को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल अनशन 9वें दिन भी जारी रहा। राजघाट पर आमरण अनशन पर बैठी स्वाति मालीवाल ने कहा कि जब तक देश की बेटियां सुरक्षित नहीं होगी तब तक एक सभ्य समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि जब तक पीएम मोदी अनशन स्थल पर नहीं आते तब तक वह अनशन खत्म नहीं करेगी। 

 

यह भी पढ़ें | स्वाती मालीवाल ने की शिक्षिका को गिरफ्तार करने की मांग, जानिये क्या है पूरा मामला

 

स्वाति मालीवाल का कहना है कि आज महिलाएं देश के हर क्षेत्र में अपनी जीत का परचम लहरा रही हैं, लेकिन उन्हीं महिलाओं के साथ आज समाज में यौन उत्पीड़न की घटनायें बढ़ रही है, जो चिंता का विषय है। इससे एक अच्छे समाज की परिकल्पना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि वह सरकार की दरख्वास्त करती है कि रेप के दोषियों को सजा ए मौत  दी जाए।

यह भी पढ़ें | Crime in Delhi: झोलाछाप डॉक्टर ने नाबालिग लड़की से किया कई बार रेप, गर्भवती होने पर खुलासा, जानें पूरा मामला

आज ही केंद्रीय कैबिनेट ने सर्वसम्मति से पोस्को एक्ट में बदलाव करते हुए एक अहम निर्णय लिया है। इसके लिये अध्यादेश पास हो गया है। इस प्रावधान के तहत 12 वर्ष तक के बच्चों के साथ रेप की वारदात के दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान किया गया है। 
 










संबंधित समाचार