Delhi Rain: दिल्ली के मौसम ने बदला मिजाजा, झमाझम बारिश ने दिलाई लोगों को उमस से राहत
राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के लोग बीते कुछ दिनों से भारी गर्मी और उमस से जूझ रहे थे लेकिन मंगलवार शाम को बारिश ने बड़ी राहत दे दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर के मौसम ने मंगलवार शाम को अचानक करवट बदली और झमाझम बारिश हुई। दिल्ली-एनसीआर के लोग पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे थे लेकिन मंगलवार शाम को विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद लोगों को बड़ी राहत मिली है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने किया ऐलान, गुजरात में सरकार बनी तो लागू करेंगे पुरानी पेंशन
यह भी पढ़ें |
Weather Update: उमस के साथ फिर बढ़ा दिल्ली का तापमान, जानिये मौसम का पूरा हाल
हालांकि दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर सोमवार को भी रूक-रूक कर बारिश हुई थी लेकिन दिल्ली के तापमान और उमस को भगाने के लिये यह ज्यादा फायदेमंद साबित न हो सकी। लेकिन मंगलवार शाम को हुई तेज बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें: एनआईए ने भाकपा माओवादी के प्रमुख सदस्य को पश्चिम बंगाल में किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें |
मुज़फ्फरनगर: मौसम ने बदली करवट, झमाझम बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत
मौसम विभाग ने भी 20 सितंबर को दिल्ली में कई जगहों पर हल्की से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया था। मौसम विभाग का कहना है कि आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिससे दिल्लीवासियों को गर्मी और उमस से और ज्यादा राहत मिलेगी।