दिल्ली में जुटे मध्य प्रदेश के कलाकार, चित्र प्रदर्शनी के जरिये दिया शांति का संदेश
मध्यप्रदेश के छोटे कस्बों,गांवों और शहरों से आकर अपनी कला को पहचान देने के उद्देश्य से दिल्ली में जुटे कलाकारों ने त्रिवेणी आर्ट गैलरी में चित्र प्रदर्शनी के जरिये देश और दुनिया को शांति का संदेश देने का शानदार प्रयास किया।
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश से आए कलाकारों ने त्रिवेणी आर्ट गैलरी में अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। मध्यप्रदेश के पन्द्रह कलाकारों ने चित्र प्रदर्शनी के जरिये विभिन्न प्रकार की संवेदनाओं को व्यक्त कर देश और समाज को शांति का संदेश देने का सराहनीय प्रयास किया।
यह भी पढ़ें |
हे राम! मंच पर 'राम' को आया हॉर्ट अटैक, लीला में सन्नाटा
यह सभी कलाकार मध्यप्रदेश के छोटे कस्बों,गांवो और शहरों से बाहर निकलकर अपनी कला को पहचान देने के उद्देश्य से दिल्ली मे एकत्रित हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
मैं एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करती : उमा भारती
इस मौके पर डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में प्रदर्शनी संयोजक रफीक शाह ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन रजा फाउंडेशन द्वारा किया गया है। रजा फाउंडेशन इससे पहले भी देश के अलग अलग शहरों में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन करवाता रहा है, जो नित ही नए-नए कलाकारों को अपनी कला को प्रदर्शित करने हेतु मंच उपलब्घ भी करवा रहा है। उन्होंने कहा कि कलाकार अपने चित्रों के माध्यम से दुनिया को शांति का संदेश देना चाहते हैं।