सोनिया गांधी से पूछताछ पर बोले पी चिदंबरम, ईडी जो जानना चाहती है, वह रिकॉर्ड में उपलब्ध है

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने इस अवसर पर कहा कि सरकार अपने राजनीतिक प्रतिशोध के कारण ऐसा कर रही है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम


नयी दिल्ली: कांग्रेस सांसदों ने गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पूछताछ के लिए तलब किए जाने के खिलाफ गुरुवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने इस अवसर पर कहा कि सरकार अपने राजनीतिक प्रतिशोध के कारण ऐसा कर रही है। चिदंबरम ने यूनीवार्ता से कहा, “ सरकार अपनी प्रतिशोध की राजनीति जारी रखे हुये है।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस नेता गुलाब नबी आजाद कोरोना वायरस से संक्रमित

उच्चतम न्यायालय में आयकर का मामला लंबित है, ईडी उच्चतम न्यायालय से बढ़कर नहीं है। ईडी क्या जानना चाहती है, ईडी जो जानना चाहती है, वह उच्चतम न्यायालय में इस मामले के रिकॉर्ड में उपलब्ध है।

”गौरतलब है कि ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष को धन शोधन मामले में 23 जून को तलब किया था, लेकिन उस समय वह कोरोना से संक्रमित होने के कारण स्वस्थ नहीं थीं, इसलिए उनसे पूछताछ स्थगित कर दी गई थी। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | माकन ने केजरीवाल पर भाजपा से मिले होने का आरोप लगाया










संबंधित समाचार