New Launch: भारत में लॉन्च होने जा रही है नई इलेक्ट्रिक SUV, फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश

डीएन ब्यूरो

भारतीय ऑटोमोबाइल की दुनिया में एक नई इलेक्ट्रिक SUV कार तहलका मचाने आ रही है, Hyundai Motors बड़ी घोषणा के साथ बताए कार के फीचर्स। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी रिपोर्ट

Hyundai IONIQ 5 Electric SUV (फाइल फोटो)
Hyundai IONIQ 5 Electric SUV (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: दुनिया के बाकी बड़े देशों के साथ अब भारत में भी एक से बढ़कर एक नई इलेक्ट्रिक कार्स को लॉन्च किया जा रहा है। अब सभी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनिया बेहतर फीचर्स के साथ अपनी नई कार को लॉन्च कर रही है। 

हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा नेक्सॉन ईवी को लॉन्च किया था, इसके बाद ही अब टाटा ने अपनी दूसरी कार टाटा टिगोर ईवी को लॉन्च कर दिया है। इसी रेस में अब Hyundai Motors ने आगे आते हुए अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार Hyundai IONIQ 5 Electric SUV को जल्द ही लॉन्च करने की घोषणा कर दी है।

Hyundai Motors की Hyundai IONIQ 5 Electric SUV की टेस्टिंग भारत की सड़कों पर शुरू कर दी गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि कार की रोड ड्राइव टेस्टिंग खत्म होने के बाद इस भारतीय बाजार में लोगों के लिए लॉन्च किया जाएगा। 

फीचर्स
भारतीय मार्केट में आने वाली Hyundai IONIQ 5 Electric SUV की बैटरी रेंज, पावर और टॉप स्पीड बेहद कमाल की है। फीचर्स की मिली जानकारी के अनुसार  Hyundai IONIQ 5 में 72.6KWH और  58KWH के दो बैटरी ऑप्शन मिलेंगे। इन बैटरी की सिंगल चार्ज पर रेंज 481 किलो मीटर से लेकर 385 किलो मीटर तक की है।  वहीं इस कार के इलेक्ट्रिक मोटर की पावर की बात करें तो 169HP से लेकर 306HP तक की है। वहीं इसके मोटर में  350NM से लेकर 605NM तक पिक टॉर्क जेनरेट करने सक्षमता होगी।   Hyundai Motors की इस कार को मात्र 5.2 सेकेंड में 0 से 100KPH की स्पीड पर चला सकेंगे। Hyundai IONIQ 5 की हाई लेवल स्पीड 185KPH तक की है। 

जानकारी के लिए बता दें कि Hyundai IONIQ 5 Electric SUV को इंटरनेशनल मार्केट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। बताया जा रहा हैं कि दिसम्बर के अंत तक ग्लोबल  मार्केट में Hyundai IONIQ 5 Electric SUV की बिक्री शुरू कर दी जाएगी।