योगी आदित्यनाथ का आदेश, 45 दिनों में गोमती रिवर फ्रंट की न्यायिक जांच हो
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ड्रीम प्रॉजेक्ट रहे गोमती रिवर फ्रंट की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।
लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में सख्ती दिखाते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। सीएम योगी ने आदेश जारी कर 45 दिन के भीतर इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। साथ ही योगी ने स्पष्ट किया है कि जो भी जांच में दोषी पाए गए उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके आलावा अभी तक जारी हुए पैसों का हिसाब भी 20 दिनों में मांगा गया है।
यह भी पढ़ें |
यूपी में युवाओं के आए अच्छे दिन, ‘मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना’ प्रारंभ
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले सीएम योगी खुद गोमती रिवर फ्रंट पर निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम और कई मंत्री भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें |
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गोरखपुर अपने मठ आ रहे हैं योगी आदित्यनाथ, मिनट टू मिनट कार्यक्रम डाइनामाइट न्यूज़ के पास