New Tata Safari: इस दिन लॉन्च होगी नई टाटा सफारी, जानें डिजाइन से लेकर इंजन तक इसकी खासियत

डीएन ब्यूरो

Tata Motors ने हाल ही में अपनी नई गाड़ी टाटा सफारी की पहली झलक दिखाई है। अब कंपनी जल्द ही इस गाड़ी को लॉन्च भी करने वाली है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए इस गाड़ी के खास फिचर्स

नई टाटा सफारी की झलक (फाइल फोटो)
नई टाटा सफारी की झलक (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः टाटा मोटर्स  नई टाटा सफारी (Tata Safari) को 26 जनवरी पर लॉन्च करने वाली है। इसका प्रॉडक्शन कंपनी के पुणे प्लांट में शुरू हो चुका है और हाल ही में टाटा मोटर्स ने इसकी पहली झलक दिखाई थी।

यह भी पढ़ें | Tata Safari: टाटा मोटर्स की आइकॉनिक एसयूवी सफारी हुई लॉन्च, जानिए इस खासियत और कीमत

नई Safari टाटा मोटर्स की अवार्ड विजेता Impact 2.0 डिजाइन लैंग्वेज और ओमेगा आर्किटेक्चर(ओमेगार्क)पर बेस्ड होगी। प्लेटफॉर्म से निकला एक आर्किटेक्चर है जो नई Safari में ग्राहकों को 4x4 यानी ऑल-व्हील ड्राइव का विकल्प देता है। 

यह भी पढ़ें | Nissan Kicks: इस गाड़ी पर मिल रहा है 95 हजार रुपये तक का डिस्काउंट, जानिए ऑफर की पूरी डिटेल्स

नई टाटा सफारी की फोटो

टाटा सफारी, हैरियर का 7 सीटर वर्जन है। नई सफारी में 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन रहेगा। साथ में 6 स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है। 2021 टाटा सफारी में पैनोरैमिक सनरूफ, bi-xenon प्रॉजेक्टर हैडलैंप्स, 18 इंच अलॉय व्हील्स रहेंगे। इसके अलावा ओइस्टर व्हाइट थीम वाला इंटीरियर और एश वुड डैशबोर्ड, वायरलेस चार्जिंग, पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर्र भी दिए जा सकते हैं। सेफ्टी फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 6 एयरबैग्स शामिल रहेंगे।










संबंधित समाचार