होली पर सपा-बसपा का नया वीडियो सामने, अनोखे अंदाज में रंगों के त्यौहार की बधाई

डीएन ब्यूरो

यूपी में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन से जुड़े एक नये वीडियो में देशवासियों को होली की अनोखे अंदाज में बधाई दी जा रही है। इस वीडियो में लाल और नीले रंग का शानदार मिश्रण देखने को मिल रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..



नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा सपा-बसपा गठबंधन के नये लोगो ‘साथी’ जारी करने के अगले ही दिन दोनों दलों का होली की बधाईयों भरा एक नया वीडियो सामने आया है। 

करीब 21 सेकेंड के इस वीडियो में लाल और नीले रंग की शानदार जुगलबंदी देखने को मिल रही है, साथ ही इसमें स्लोगनों के सहारे बधाई और गठबंधन दोनों को साथ में बड़े करीने से जोड़ा गया है।

बधाईयों की लाइनों में लिखा गया है: 

यह भी पढ़ें | महराजगंज में होली पर हुड़दंगियों ने फेंका मौलाना पर रंग, बवाल होते-होते बचा

'गठबंधन नही यह रंगों का संगम है'

'यह सब रंग मुहब्बत के हैं'

'लाल, हरे और नीले से प्रेम की होली खेलेंगे'

यह भी पढ़ें | अब होली में रंग खेलने से घबराए नहीं, करें ये उपाय

इस बारे में डाइनामाइट न्यूज़ ने जब समाजवादी पार्टी के मीडिया सलाहकार आशीष यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि यह डिजिटल युग है और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा हैं.. उनका मानना है कि डिजिटल युग में एक साथ बड़ी संख्या में नौजवानों व देश के लोगों को होली की बधाई देने का सोशल मीडिया से बेहतर कोई दूसरा माध्यम नही हो सकता। यही कारण है कि हम अलग-अलग क्रिएटिव्स के जरिये लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।










संबंधित समाचार