घने कोहरे ने किया नए साल का स्वागत,रेल और हवाई यातायात प्रभावित
साल बदलने के साथ मौसम में भी बदलाव देखने को मिला। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में मौसम ने नये साल का स्वागत घने कोहरा के साथ किया।
नई दिल्ली: साल बदलने के साथ मौसम में भी बदलाव देखने देखने मिला। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में मौसम ने नये साल का स्वागत घने कोहरा के साथ किया।
घने कोहरे की वजह से रेल और हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। दिल्ली में तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया है और विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है। घने कोहरे के कारण 56 ट्रेनें देरी लेट से चल रही है, और 20 ट्रेनों को रिशेड्यूल कर दिया गया है। इसके साथ ही 15 ट्रेनों को रद्द किया गया है।
यह भी पढ़ें |
मौसम विभाग की चेतावनी.. उत्तर भारत में बिगड़ सकता है मौसम के मिजाज, रहें सावधान
बता दें कि घने कोहरे की वजह से करीब 20 उड़ानों को रद्द करना पड़ा, 150 से अधिक उड़नों में देरी हुयी और लगभग 50 विमानों के मार्ग में परिवर्तन किया गया। कोहरे की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें |
Delhi NCR Weather: बारिश ने बढ़ाई आंदोलनकारी किसानों की मुसीबत, शीत लहर का अलर्ट जारी