तेलंगाना सड़क हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर सोमवार को शोक व्यक्त किया और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर सोमवार को शोक व्यक्त किया और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें |
प्रधानमंत्री ने धुले सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया, मुआवजे की घोषणा की
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, “तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में एक दुर्घटना के कारण लोगों की मौत से व्यथित हूं।
यह भी पढ़ें |
पेट्रोल में इथेनाल के मिश्रण को लेकर बोले पीएम मोदी, कहा- हमारा लक्ष्य हुआ पूरा
शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के लिए प्रार्थना। पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के परिजनों दो-दो लाख रुपये दिये जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपये दिये जाएंगे। (वार्ता)