महराजगंज: नगर पंचायत आनन्दनगर के नव निर्वाचित अध्यक्ष विजय लक्ष्मी जायसवाल व सभासदों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
महराजगंज जिले के नगर पंचायत आनन्दनगर के नव निर्वाचित अध्यक्ष विजय लक्ष्मी जायसवाल व सभासदों ने शुक्रवार को पद व गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह रहे। पढें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी रिपोर्ट
फरेंदा (महाराजगंज): नगर पंचायत आनंद नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों ने शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उपजिला अधिकारी मदन मोहन वर्मा द्वारा सभी नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह रहे।
मुख्य अतिथि ते रूप में पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नगर पंचायत आनंद नगर की सम्मानित जनता जिस आशा और विश्वास के साथ पुनः लगातार दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार विजयलक्ष्मी को जीता कर अपना विश्वास व्यक्त किया है, उ, विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: फरेन्दा में गरीबों की जमीन पर दबंगों का कब्जा, न्याय पाने के लिए महीनों से तहसील के चक्कर, देखिये क्या बोले पीड़ित
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के सभी वार्ड का विकास करते हुए जल निकासी की समस्या, सड़क, स्ट्रीट लाइट सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराया जायेगा। जिसके लिए शासन प्रशासन का सहयोग लेते हुए नगर पंचायत आनंदनगर को अलग एक पहचान दिलाने का प्रयास रहेगा।
शपथ लेने वालों में नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजयलक्ष्मी जायसवाल तथा सभासदों में वार्ड नंबर 1 से ज्योति पासवान, वार्ड नंबर 2 से मिथिलेश पासवान, वार्ड नंबर 3 से गोरख प्रसाद, वार्ड नंबर 4 से गुड़िया देवी, वार्ड नंबर 5 से सावर यादव, वार्ड नंबर 6 से प्रीति खटलानी,वार्ड नंबर 7 से गौतम पटवा, वार्ड नंबर 8 से इशरावती देवी, वार्ड नंबर 9 से शांति देवी, वार्ड नंबर 10 से अजय जायसवाल, वार्ड नंबर 11 से प्रदीप पाण्डेय, वार्ड नंबर 12 से सुभाष चौरसिया, वार्ड नंबर 13 से लीलावती देवी, वार्ड नंबर 14 से ऋषि चौरसिया, वार्ड नंबर 15 से गौरी शंकर यादव, वार्ड नंबर 16 से कैलाश यादव,वार्ड नंबर 17 से मनोज जयसवाल, वार्ड नंबर 18 से विशाल जयसवाल ने शपथ ग्रहण किया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नगर पालिका के 25 सभासदों ने ली शपथ, देखें LIVE कवरेज
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह,वरिष्ठ लिपिक वेद प्रकाश गुप्त, लिपिक धीरेंद्र श्रीवास्तव, पूर्व चेयरमैन अशोक जायसवाल, सभासद प्रतिनिधि शुभम सिंह(बैजू), विजय श्रीवास्तव विनोद प्रजापति, डब्बू सिंह ,अजय सिंह, महेश लोहिया, नंदू पासवान, शंकर जयसवाल, आशीष जायसवाल, कमलेश शर्मा, गणेश वरुण, सत्यम सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।