टमाटर की ऊंची कीमतों के बीच राहत की खबर, 80 रुपये किलो टमाटर बेचेगी सरकार, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर और कुछ अन्य क्षेत्रों में रविवार से टमाटर 80 रुपये किलोग्राम के भाव पर बेचने की घोषणा की है। टमाटर की ऊंची कीमतों से आम लोगों को राहत देने के लिए पहले सरकार इसकी बिक्री 90 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कर रही थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सरकार 80 रुपये किलो के भाव पर बेचेगी टमाटर
सरकार 80 रुपये किलो के भाव पर बेचेगी टमाटर


नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर और कुछ अन्य क्षेत्रों में रविवार से टमाटर 80 रुपये किलोग्राम के भाव पर बेचने की घोषणा की है। टमाटर की ऊंची कीमतों से आम लोगों को राहत देने के लिए पहले सरकार इसकी बिक्री 90 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कर रही थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल वैन के जरिये रियायती 90 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी। शुक्रवार को कुछ अन्य शहरों में सरकार ने रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी।

यह भी पढ़ें | दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' से 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंची, चरण चार के प्रतिबंध वापस लिए गए

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘सरकार के हस्तक्षेप के बाद टमाटर की थोक कीमतों में कमी आई है। सरकार ने देश में कई स्थानों पर 90 रुपये की रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी।’’

बयान में कहा गया है कि देश में 500 से अधिक स्थानों से मिली सूचनाओं के आधार पर सरकार ने स्थिति का आकलन किया है। अब सरकार ने रविवार 16 जुलाई से 80 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर टमाटर की बिक्री करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें | Tomato High Prices: टमाटर की आसमान छूती कीमतों से मिलेगी राहत, जानिये कैसे










संबंधित समाचार