एनआईए ने आतंकी साजिश मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने प्रतिबंधित संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेबीएम) की आतंकी गतिविधियों में शामिल एक आरोपी के खिलाफ शुक्रवार को पूरक आरोप पत्र दाखिल किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

आतंकी साजिश मामले में  एनआईए ने दाखिल किया आरोपपत्र (फाइल फोटो)
आतंकी साजिश मामले में एनआईए ने दाखिल किया आरोपपत्र (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने प्रतिबंधित संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेबीएम) की आतंकी गतिविधियों में शामिल एक आरोपी के खिलाफ शुक्रवार को पूरक आरोप पत्र दाखिल किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि मध्य प्रदेश में भोपाल की एक विशेष अदालत में अली असगर उर्फ अब्दुल्ला बिहारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया गया। आरोपी बिहार का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें | एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के लिए तीन लोगों की संपत्तियां कुर्क कीं

प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के 10 सक्रिय सदस्यों को अब तक गिरफ्तार किया गया है, जिनमें बांग्लादेश के छह अवैध प्रवासी शामिल हैं। यह गिरफ्तारी भोपाल के एसटीएफ पुलिस स्टेशन में पिछले साल 14 मार्च को दर्ज मामले में की गई है।

एनआईए ने पांच अप्रैल को इस जांच का जिम्मा संभाला था। एजेंसी ने पिछले वर्ष सात सितंबर को छह आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। प्रवक्ता ने कहा कि जांच में पाया गया है कि असगर जेएमबी तथा अल कायदा जैसे आतंकवादी संगठनों के विचारों से बेहद प्रभावित था और उसका इरादा भारत में उनकी गतिविधियों को बढ़ाना था।

यह भी पढ़ें | एनआईए ने गिरफ्तार किये गये PFI दो सदस्यों के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र, हुआ ये बड़ा खुलासा










संबंधित समाचार