NIA Raid in JK: जम्मू-कश्मीर में 10 जगहों पर NIA की छापेमारी, टेरर फंडिंग मामले में एक्शन
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु में एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जम्मू कश्मीर: टेरर फंडिंग के मामले को लेकर NIA जमात-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े लोगों और उनके 10 ठिकानों पर सर्चिंग कर रही है। यह छापेमारी बडगाम, कुलगाम और जम्मू जिले के गुज्जर नगर, शहीदी चौक, में चल रही है।
यह भी पढ़ें |
Terror Funding: टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA का अभियान जारी, श्रीनगर से दिल्ली तक कई ठिकानों पर छापेमारी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार NIA कुलगाम में जमात के पूर्व प्रमुख शेख गुलाम हसन और एक अन्य नेता सयार अहमद रेशी के आवास पर गई है। ये दोनों नेता प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर से जुड़े हुए हैं। इस संगठन को फरवरी 2019 में गृह मंत्रालय ने टेरर फंडिंग के आरोपों के चलते बैन किया था।
यह भी पढ़ें |
Terror Funding: टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, जम्मू-कश्मीर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी