पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के वित्त पोषण मामले में NIA ने कश्मीर में 12 स्थानों पर की छापेमारी, पढ़िये पूरा अपडेट
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकवाद के वित्त पोषण के मामले में अपनी जांच के तहत मंगलवार तड़के जम्मू कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
श्रीनगर/जम्मू: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकवाद के वित्त पोषण के मामले में अपनी जांच के तहत मंगलवार तड़के जम्मू कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
संघीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि 12 स्थानों पर छापेमारी देर शाम तक जारी रही।
अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी में 11 स्थानों- पुलवामा जिले में आठ और कुलगाम, अनंतनाग एवं बडगाम जिलों में एक-एक स्थान पर छापे मारे गए, जबकि जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले में एक स्थान पर छापेमारी हुई।
प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में बमों, आईईडी और छोटे हथियारों से आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की आतंकवादी संगठनों के षड्यंत्र की जांच के लिए पिछले साल 21 जून को स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: आतंकवादी साजिश के मामले को लेकर एनआईए की कई स्थानों पर छापेमारी
उन्होंने कहा, ‘‘ये षड्यंत्र जम्मू-कश्मीर में सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने के लिए स्थानीय युवाओं के साथ मिलकर आतंकवादी वारदातों को अंजाम देने की आतंकवादी समूहों की बड़ी साजिश का हिस्सा हैं। साजिश में शामिल आतंकवादी संगठनों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन, अल-बद्र, अल-कायदा और अन्य के रूप में की गई है।’’
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को छापेमारी के दौरान एक महिला समेत कम से कम दो लोगों को हिरासत में लिया गया।
उन्होंने बताया कि एनआईए ने श्रीनगर के सोजेथ इलाके से पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान इशाक अहमद भट के रूप की गयी है।
संदिग्ध के पिता मोहम्मद रमजान भट ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘एनआईए सुबह साढ़े पांच बजे से छह बजे के बीच पहुंची। उन्होंने इशाक के बारे में पूछा और उसे अपने साथ ले गए तथा उसका मोबाइल फोन भी ले लिया। वह मजदूरी करता है।’’
यह भी पढ़ें |
कश्मीर में NIA की छापेमारी जारी
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे किसी आतंकवादी समूह या पथराव की घटनाओं से कोई संबंध नहीं है।’’
इशाक के भाई बिलाल भट ने बताया कि इशाक पढ़ा-लिखा नहीं है और खिड़कियों के शीशे लगाने का काम करता है।
हिरासत में ली गई महिला की पहचान शहनाज अख्तर के रूप में की गई है, जो पुंछ के खानेतेर गांव की निवासी है।