स्टार या सोनी पर नहीं, इस चैनल पर होगा निदाहस सीरीज का प्रसारण
साउथ अफ्रीका दौरा खत्म करने के बाद भारत को श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेना हैं। वहीं सीरीज की शुरूआत से पहले इसके प्रसारण चैनल में बदलाव किया गया है।
नई दिल्ली: भारत,श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 6 मार्च से त्रिकोणीय निदाहस सीरीज खेली जानी हैं। बता दें कि श्रीलंका की स्वतंत्रता के 70 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ये सीरीज खेली जा रही है। सीरीज से पहले इसके प्रसारण चैनलों में बदलाव कर दिया गया है। सीरीज के सभी मैचों का प्रसारण एक नए खेल चैनल डी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।
इस सीरीज के सभी मैच भारतीय समय के अनुसार शाम को 7 बजे से शुरू होगें। सीरीज के सारे मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें |
टी-20 रैंकिंग में तीसरे स्थान को बचाने के लिए भारत को करना पड़ेगा ये बड़ा काम
सीरीज का शेड्यूल
दिन मैच
6 मार्च भारत बनाम श्रीलंका
8 मार्च भारत बनाम बांग्लादेश
10 मार्च श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
12 मार्च भारत बनाम श्रीलंका
14 मार्च भारत बनाम बांग्लादेश
16 मार्च श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
18 मार्च फाइनल
यह भी पढ़ें |
निदाहस सीरीज: हर मैच के लिये सोने के विशेष सिक्के से होगा टॉस