Tamil Nadu: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से लगी आग, 9 मजदूरों की मौत, 12 घायल
तमिलनाडु के कांचीपुरम में बुधवार को पटाखा बनाने वाले एक कारखाने में हुए विस्फोट में नौ कर्मचारियों की मौत हो गई और कम से कम 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कांचीपुरम: तमिलनाडु के कांचीपुरम में बुधवार को पटाखा बनाने वाले एक कारखाने में हुए विस्फोट में नौ कर्मचारियों की मौत हो गई और कम से कम 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घोषणा की है कि सरकार नौ परिवारों में से प्रत्येक को तीन लाख रुपये की राहत प्रदान करेगी।
यह भी पढ़ें |
तमिलनाडु में दो पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 2 लोगों की गई जान, तीन घायल
उन्होंने एक बयान में आग हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए एक-एक लाख रुपये की सहायता की भी घोषणा की।
पुलिस ने बताया कि जब कर्मचारी पटाखे बनाने और भंडारण से संबंधित काम में लगे थे तभी एक विस्फोट हुआ, जिसके बाद आग लग गई। आग लगने से नौ मजदूरों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। विस्फोट के कारण इमारत ढह गई।
यह भी पढ़ें |
तमिलनाडु में दो पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में 14 लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि मृतकों में से तीन की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और (नियमों के) उल्लंघन का पता लगाया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।