महराजगंज के वीर शहीद जवान के घर अब तक नही पहुंचे जिले के बड़े अफसर और नेता, आक्रोश.. सीएम को बुलाने की मांग

आशीष सोनी

कश्मीरी आतंकी हमले में शहीद हुए महराजगंज जिले के वीर सीआरपीएफ जवान के पैतृक घर पर मातम पसरा हुआ है और शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक जिला मुख्यालय से कोई भी बड़ा अफसर अब तक नहीं पहुंचा है। यही नही कोई जिम्मेदार बड़ा नेता सांसद या विधाय़क भी यहां खबर लिखे जाने तक नहीं पहुंचे हैं. तहसीलदार व बीडियो को भेज कोरम पूरा किया जा रहा है। यह सीएम के आदेशों का सरासर उल्लघंन है। इससे गांव वालों में भारी आक्रोश है। डाइनामाइट न्य़ूज़ एक्सक्लूसिव..

वीर जवान पंकज त्रिपाठी
वीर जवान पंकज त्रिपाठी


महराजगंज: कश्मीरी आतंकी हमले में शहीद हुए महराजगंज जिले के वीर सीआरपीएफ जवान के पैतृक घर पर मातम पसरा हुआ है और शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक जिला मुख्यालय से कोई भी बड़ा अफसर अब तक नहीं पहुंचा है। यही नही कोई जिम्मेदार बड़ा नेता सांसद या विधाय़क भी यहां खबर लिखे जाने तक नहीं पहुंचे हैं. तहसीलदार व बीडियो को भेज कोरम पूरा किया जा रहा है। यह सीएम के आदेशों का सरासर उल्लघंन है। इससे गांव वालों में भारी आक्रोश है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले के वीर जवान पंकज त्रिपाठी कश्मीर के आतंकी हमले में हुए शहीद, मातम, मां का बुरा हाल

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पैतृक गांव पहुंचा शहीद जवान का पार्थिव शरीर, पंकज त्रिपाठी अमर रहें के नारों से गूंजा आसमान, अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरु

डाइनामाइट न्य़ूज़ संवाददाता से बातचीत में गांव वालों ने भारी नाराजगी जताते हुए कहा कि टीवी पर समाचार चल रहे हैं कि जिन भी जिलों के वीर जवान शहीद हुए हैं वहां पर रात में जिम्मेदार अफसर पहुंच सांत्वना दे रहे हैं लेकिन महराजगंज में अफसरों को शहीदों की न तो चिंता है और न ही सीएम के आदेशों की।

यह भी पढ़ें: कश्मीर आतंकी हमले के बाद यूपी सीएम का बयान आया सामने.. देखिये क्या कहा योगी आदित्यनाथ ने..

यह भी पढ़ें | महराजगंज: 27 घंटे बाद शहीद जवान पंकज त्रिपाठी के घर पहुंचे प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री

इससे भड़के गांव वाले अब सीएम को बुलाने की मांग कर रहे हैं। 










संबंधित समाचार