Noida: एंबुलेंस ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत

डीएन ब्यूरो

थाना दनकौर क्षेत्र में एक अस्पताल के एंबुलेंस चालक ने कथित तौर पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एंबुलेंस ने बाइक को मारी टक्कर
एंबुलेंस ने बाइक को मारी टक्कर


नोएडा: थाना दनकौर क्षेत्र में एक अस्पताल के एंबुलेंस चालक ने कथित तौर पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि श्रीमती सरोज, पत्नी धनपाल ने बीती रात को थाने में घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि उनके पति धनपाल 26 जनवरी को अपने बेटे आनंद के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, तभी गुरु दयाल अस्पताल की एंबुलेंस के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें | नोएडा में बाइक सवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जानिये पूरा मामला

यह भी पढ़ें: पुलिस का बड़ा एक्शन, एअर इंडिया पायलट हत्या मामले में एक और गिरफ्तार 

शिकायत के अनुसार, इस घटना में धनपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | नोएडा में दिल दहला देने वाली वारदात: रंजिश में युवक को पहले चाकू से गोदा, फिर बाइक से बांधकर घसीटा

यह भी पढ़ें: नोएडा में यू-ट्यूबर की पीट-पीट कर हत्या, दो गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।










संबंधित समाचार