UP Police: नोएडा में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज, जानिये पूरा केस

डीएन ब्यूरो

नोएडा में तैनात दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ अवैध रूप से धन उगाही करने का मामला दर्ज हुआ है। फेज-वन थाना के वरिष्ठ उप-निरीक्षक की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दो पुलिसकर्मियों खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज (फाइल)
दो पुलिसकर्मियों खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज (फाइल)


नोएडा: फेज- वन थाना क्षेत्र में तैनात दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ अवैध रूप से धन उगाही करने का मामला दर्ज हुआ है। फेज-वन थाना के वरिष्ठ उप-निरीक्षक की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि आठ जनवरी को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को एक ईमेल मिला था। उस ईमेल में एक वीडियो भी था। कथित वीडियो में फेज-वन क्षेत्र के झुंडपुरा चौकी क्षेत्र में पीसीआर 34 पर ड्यूटी पर तैनात आरोपी पुलिसकर्मी अवैध धन की उगाही करते दिख रहे हैं, जिसकी जांच प्राधिकृत अधिकारियों से कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें | नोएडा होमगार्ड वेतन घोटाला : वेतन में हुए लाखों के घोटाले मामले में 5 बड़े अफसर गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत में बताया गया कि अवैध उगाही का वीडियो आठ जनवरी का है। उन्होंने बताया कि इस मामले में फेज- वन के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह की शिकायत पर कांस्टेबल अरविंद कुमार तथा कांस्टेबल अमित कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा सात तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि दोनों कांस्टेबल फरार हैं। उन्हें पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) ने निलंबित कर दिया है। इनके अलावा झुंडपुरा के चौकी प्रभारी संजय पूर्निया को भी निलंबित कर दिया गया है। आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: नोएडा में रिश्तेदार ने नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, जाने पूरा मामला










संबंधित समाचार