Uttar Pradesh: प्रभात जर्दा में करोड़ों रूपये की कर चोरी, फैक्ट्री मालकिन छाया देवी गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

नोएडा में तंबाकू प्रोडक्ट बनाने वाली प्रभात जर्दा फैक्ट्री में 56 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी गई, जिसके बाद फैक्ट्री की मालकिन छाया देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में पढ़ें आखिर कैसे चलाया जा रहा था कारोबार

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली: नोएडा में तंबाकू उत्पाद बनाने वाली कंपनी प्रभात जर्दा फैक्ट्री में 56 करोड़ रुपये की बड़ी कर चोरी पकड़ी गई है। कर चोरी के इस बड़े मामले के सामने आने के बाद फैक्ट्री की मालिकन छाया देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि फैक्ट्री का पूरा कारोबार कच्चे पर्चों पर चल रहा था और तैयार उत्पाद को भी बिना किसी इनवाइस के बाजार में धड़ल्ले से सप्लाई किया जा रहा था। इस तरह लंबे समय से कर चोरी का यह खेल खेला जा रहा था। समझा जाता है कि जांच के बाद कर चोरी का यह मामला 56 करोड़ रूपये से कई अधिक का हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) की नोएडा एंटी-एविजन विंग को प्रभात जर्दा में कर चोरी का इनपुट मिला था, जिसके बाद टीम 20-25 दिनों से इस मामले की पड़ताल में जुटी थी। आखिकार एंटी-एविजन विंग ने दस्तावेजों की गहन जांच के बाद नोएडा के सेक्टर-8 स्थित ई-37 प्रभात जर्दा फैक्ट्री ओवरसीज में 56 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी। 

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

बताया जाता है कि प्रभात जर्दा फैक्ट्री से बरामद दस्तावेजों में कई तरह की हेराफेरी के साथ फिलहाल पिछले दो माह की कर चोरी पकड़ी गई है, लेकिन अधिकारियों का अनुमान है कि फैक्ट्री में पिछले आठ-दस वर्षों से कर चोरी की जा रही थी

फैक्ट्री की मालिक छाया देवी को गिरफ्तारी के बाद मेरठ स्थित रेवन्यू कोर्ट में मंगलवार को पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छाया देवी ने अग्रिम जमानत (एंटीसिपेट्री बेल) के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने उसकी याचिका को खारिज कर और न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें | यूपी में नकली नोट छापकर चला रहा था बाजार में, नोएडा पुलिस ने शातिर को ऐसे किया गिरफ्तार, जानिये पूरा काला खेल

कर चोरी के इस बड़े मामले को लेकर एंटी-एविजन टीम की जांच अब भी जारी है। समझा जाता है कि कर चोरी का यह मामला 56 करोड़ रूपये से अधिक का हो सकता 










संबंधित समाचार