Fire Break Out in Noida: कूलर बनाने वाली फैक्ट्री बनी आग का गोला, लाखों का माल स्वाह
यूपी के ग्रेटर नोएडा की एक कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार दोपहर को भीषण आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा में कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार को आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया है। सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आग हादसा इकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में हबीबपुर-सुथ्याना रोड पर स्थित एक कूलर बनाने वाली फैक्टरी हुआ। आशंका जताई जा रही है कि वायरिंग में फॉल्ट की वजह से आग लगी है।
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि आसपास की फैक्टरियों को भी चपेट में ले लिया है। चारों तरफ धुएं का गुबार नजर आ रहा था। बताया जा रहा है कि यह कूलर कंपनी दादरी निवासी अजय कुमार गर्ग की है।
पुलिस ने बताया कि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नही है। आग बुझाने में 15 से अधिक गाड़ियां लगी हैं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
बोलती तस्वीरें: सपा की स्टार प्रचारक डिंपल यादव के अलग-अलग चुनावी रंग
सीएफओ ने बताया कि आग में किसी के फंसे होने या हताहत होने की अब तक कोई सूचना नहीं है। शुरुआती जांच से वायरिंग में फाल्ट होने की वजह से आग लगने की आशंका है, लेकिन आग पूरी तरह से बुझ जाने के बाद सभी बिंदुओं पर जांच के बाद पता चलेगा आग कैसे लगी और कितना नुकसान हुआ है।