UP Election: चुनावी सरगर्मियों के बीच यूपी के पूर्व IPS के घर आयकर की रेड, बेसमेंट में 650 लॉकरों में करोड़ों रुपये बरामद

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में जारी चुनावी सरगर्मियों के बीच यूपी कैड़र के एक पूर्व आईपीएस के घर आयकर की टीम ने छापेमारी की है। इस रेड में 650 लॉकरों में करोड़ों रुपये बरामद किये गये। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

आयकर की छापेमारी में करोड़ों की नकदी बरामद
आयकर की छापेमारी में करोड़ों की नकदी बरामद


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा विधानसभा चुनाव की सरगर्नयों के बीच यूपी कैडर के एक पूर्व आईपीएस अफसर के घर से नोएडा मे आयकर टीम की छापेमारी में करोड़ों की नकदी बरामद किये गये। यह नकदी घर के बैसमेंट में रखे गये कई लॉकरों से मिली है। नोएडा स्थित इस पूर्व अफसर के घर पर पिछले 3 दिन से आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। हालांकि इस पूर्व अफसर ने बरामद नकदी और छापेमारी से उनका कोई कनेक्शन न होने की बात की है। 

जानकारी के मुताबिक नोएडा सेक्टर 50 में पूर्व आईपीएस अधिकारी आरएन सिंह  के परिसरों में आयकर विभाग ने तलाशी अभियान चलाया। इनकम टैक्स की इस रेड में अब तक 3 करोड़ रुपये मिले हैं। इनकम टैक्स ने वहां रके लॉकर खोले, जिनसे करोड़ों रुपये की बरामदगी हुई है। यह लॉकर किसके, आयकर विभाग को उनकी तलाश है। इनकम टैक्स की टीम संदिग्ध लोगों के बेनामी संपत्तियों को तलाशने में जुटी है।

यह भी पढ़ें | IT Raid in Lucknow: यूपी चुनाव के बीच इनकम टैक्स की छापेमारी, लखनऊ में कारोबारी के घर से 3 करोड़ बरामद

सेक्टर 50 में आयकर विभाग ने मानसम कंपनी के दफ्तर में सर्वे किया। मकान नंबर ए 6 के बेसमेंट में करीब 650 से ज्यादा लॉकर को किराए पर दिया गये गये थे। 

इस कंपनी के मालिक पूर्व आईपीएस आरएन सिंह  बताये जा रहे हैं, जोकि यूपी कैडर और 1983 बैच के डीजी रैंक के अधिकारी हैं। यह भी बताया जा रहा है कि कंपनी का संचालन  आरएन सिंह के बेटे द्वारा किया जाता है। मामले की जांच जारी है। 
 

यह भी पढ़ें | नोएडा: आयकर विभाग ने रियल एस्टेट कंपनियों पर मारे छापे










संबंधित समाचार