Uttar Pradesh: नोएडा की फैक्टरी में लगी भीषण आग
नोएडा के सेक्टर-63 के सी-ब्लॉक में बच्चों के दूध की बोतल और निप्पल बनाने वाली एक कंपनी की फैक्टरी में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नोएडा: नोएडा के सेक्टर-63 के सी-ब्लॉक में बच्चों के दूध की बोतल और निप्पल बनाने वाली एक कंपनी की फैक्टरी में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें |
कफ सिरप मामले में कंपनी का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू, कंपनी के मालिक फरार
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-63 के सी-ब्लॉक में बोनी पोली प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी है, जो बच्चों के दूध की बोतल और निप्पल का उत्पादन करती है। उन्होंने बताया कि इस कंपनी में सोमवार दोपहर अज्ञात कारणों से भयंकर आग लग गई।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: नोएडा पुलिस ने किया फर्जी कंपनी खोलने वाले गिरोह पर्दाफाश, 8 लोग गिरफ्तार
सिंह के मुताबिक, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की नौ गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि फैक्टरी में प्लास्टिक के दाने और केमिकल का प्रयोग होता है, जिसकी वजह से आग बुझाने में काफी परेशानी हुई।
सिंह के अनुसार, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग आग लगने की वजहों और इससे हुए नुकसान का आकलन कर रहा है। (भाषा)।