Noida: नोएडा में पुलिस कमिश्नर ने लिया बड़ा एक्शन, ट्रेनी दारोगा बर्खास्त, डीसीपी और थाना प्रभारी हटाए

डीएन ब्यूरो

नोएडा में गुरुवार को कैब चालक के साथ मारपीट करने और पैसे वसूली के मामले में पुलिस कमिश्नर ने बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन
पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन


नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख इलाके में कैब चालक के साथ मारपीट करने और पैसे वसूली के मामले में पुलिस कमिश्नर ने बड़ा एक्शन लिया है। मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी दारोगा को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं डीसीपी और थाना प्रभारी को भी हटा दिया गया है। पुलिस ने दरोगा के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है और इस घटना में इस्तेमाल की गई दोनों गाड़ियों को सीज कर दिया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख इलाके में एक कैब चालक से पैसा वसूली करने वाले ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और उसके दो साथियों पर बड़ा एक्शन हुआ है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी के साथ घटना में इस्तेमाल की गई दोनों गाड़ियों को सीज कर दिया गया है। घटना की जानकारी होने के बाद भी 2 दिन तक छिपाने और सीनियर अधिकारियों को जानकारी न देने पर डीसीपी सेंट्रल को पद से हटा दिया गया है। बिसरख थाना प्रभारी और गौर सिटी 1 चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: नोएडा में फेक जॉब कंसल्टेंसी का पर्दाफाश, 4 महिलाओं समेत 7 को दबोचा

बागपत के बड़ौत के रहने वाले कैब चालक राकेश तोमर ने पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत में बताया कि वह 2 अगस्त की रात करीब 1 बजे दिल्ली के पंचशील विहार से महिला सवारी को छोड़ने 11 एवेन्यू स्थित गौर सिटी आया था। इस दौरान ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और उसके दो साथियों ने कैब चालक के साथ मारपीट की और पैसे वसूली की। 

आरोप है कि दो कारों में सवार पांच लोग कैब चालक के पास आए और उन्होंने कार से नीचे उतारकर उसके साथ अभद्रता की। उनमें एक पुलिस की वर्दी में था। वे लोग उसे एक सुनसान स्थान पर ले गए, जहां उसके साथ मारपीट कर सात हजार रुपये छीन लिए। जब ड्राइवर ने कहा कि उसके पास खर्च के लिए कोई पैसे नहीं हैं तो आरोपियों ने पांच सौ रुपये देकर उसे वहां से भगा दिया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम में मामले की शिकायत की।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: ऑटो में सवार बहनों से लूटपाट

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कैब चालक के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना में ट्रेनी दरोगा के शामिल होने पर कोतवाल को निलंबित किया गया। कोतवाल और चौकी प्रभारी को पता चला कि घटना में ट्रेनी दरोगा शामिल है तो उसे बचाने का प्रयास किया। पीड़ित की शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई। इसी का खामियाजा कोतवाली प्रभारी और चौकी प्रभारी और एक अन्य दरोगा को भुगतना पड़ा। इस घटना को लेकर डीसीपी को सस्पेंड कर दिया गया।

कैब चालक की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मामले की जांच एसीपी 2 बिसरख को सौंपी। एसीपी 2 बिसरख ने जांच के दौरान पीड़ित से संपर्क किया। इसके बाद तथ्य सही पाए जाने पर थाना बिसरख में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। उसके बाद ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अमित मिश्रा और उसके अन्य दो साथी अभिनव व आशीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।










संबंधित समाचार