Crime in UP: करोड़ों रुपए के घोटाले में वांछित बदमाश को UP STF ने इस तरह किया गिरफ्तार

admin

 करोड़ों रुपए के ‘बाइक बोट घोटाले’ में शामिल एक इनामी बदमाश को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अरेस्ट कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

बदमाश ललित भाटी
बदमाश ललित भाटी


नोएडा: करोड़ों रुपए के ‘बाइक बोट घोटाले’ में शामिल एक इनामी बदमाश को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अरेस्ट कर लिया है। इस बदमाश की गिरफ्तारी सोमवार की रात को हुई है। 

बदमाश पर 50 हजार रूपये का इनाम था घोषित

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

बता दें कि इस शातिर अपराधी पर 50 हजार रूपये का इनाम घोषित था। इस मामले पर पश्चिमी यूपी के एसटीएफ के एसपी कुलदीप नारायण ने कहा कि सोमवार देर रात नोएडा एसटीएफ यूनिट और आर्थिक अपराध शाखा मेरठ ने एक संयुक्त अभियान के तहत शातिर बदमाश ललित भाटी को दबोचा है।

वहीं एसटीएफ ने इस मामले में वांछित चल रहे दो इनामी बदमाश सचिन भाटी और पवन भाटी को आर्थिक अपराध शाखा ने सात अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। इन दोनों पर 50-50 हजार रुपए के इनाम घोषित था। 

यह भी पढ़ें | Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

पढ़ें क्या है पूरा मामला

दरअसल संजय भाटी नाम के एक व्यक्ति ने बाइक और टैक्सी चलाने के नाम पर एक कम्पनी खोली और इस कंपनी में लोगों को एक साल में पैसे दुगुना करने का लोभ देकर उससे पैसे ठग लिये।










संबंधित समाचार