Norway Chess Tournament: आर प्रगनानंद ने रचा इतिहास, एक ही टूर्नामेंट में दुनिया के नंबर-1 और 2 को पहली बार हराया
भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद ने नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी को हराकर इतिहास रच दिया। प्रगनानंद ने पहली बार एक ही टूर्नामेंट में वर्ल्ड नंबर-1 और वर्ल्ड नंबर-2 को हराया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद ने नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी को हराकर इतिहास रच दिया। प्रगनानंद ने पहली बार एक ही टूर्नामेंट में वर्ल्ड नंबर-1 और वर्ल्ड नंबर-2 को हराया है। शनिवार रात क्लासिकल चेस मैच में पांचवें राउंड में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फैबियानों कारूआना को हराया। इससे पहले प्रगनानंद ने मैग्नसन कार्लसन को हराया था।
नॉर्वे में चल रही प्रतियोगिता में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय चेस महासंघ (FIDE) विश्व रैंकिंग में टॉप-10 में भी पहुंचा दिया है। नॉर्वे चेस ने अपने आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्राग वापस आ गया है, युवा प्रतिभाशाली प्रगनानंद ने राउंड-5 में वर्ल्ड नंबर-2 फैबियानो कारूआना को हराकर चेस की दुनिया को फिर चौंका दिया है। राउंड 3 में विश्व नंबर 1 मैग्नस कार्लसन को हराया था। अब प्रगनानंद पहली बार क्लासिकल चेक में शीर्ष दो खिलाड़ियों को हराया है।'
यह भी पढ़ें |
History: तस्वीरों में देखिये आज का इतिहास, जानिये..भारत व विश्व में 23 जून की प्रमुख घटनाएं
तीसरे राउंड में कार्लसन को हारने के बाद ठीक एक दिन बाद प्रगनानंद गुरुवार को स्पेयरबैंक 1 एसआर-बैंक में राउंड 4 में अमेरिका के हिकारू नाकामुरा से हार गए थे। हालांकि, राउंड 5 में प्रगनानंद फिर से वापसी की और दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फैबियानों कारूआना को हराया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नॉर्वे चेस 2024 में दुनिया के टॉप खिलाड़ियों को सुपर-टूर्नामेंट में एक साथ लगाया गया है। यह टूर्नामेंट 27 मई से 7 जून तक स्पेयरबैंक 1 एसआर-बैंक में चलेगा। इस साल टूर्नामेंट में न केवल पुरुषों को शामिल किया गया है बल्कि महिला खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है।
यह भी पढ़ें |
History: तस्वीरों में देखिये आज का इतिहास, जानिये..भारत व विश्व में 25 जून की प्रमुख घटनाएं