क्या आपको पता है किस देश में रहते हैं सबसे ज्यादा अप्रवासी भारतीय, एनआईआई को लेकर पढ़ें ये खास रिपोर्ट
सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत मांगी गयी जानकारी में विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अनुमानित 1.34 करोड़ अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) में से 66 प्रतिशत से अधिक संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, कुवैत, कतर, ओमान, बहरीन जैसे खाड़ी देशों में रहते हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नागपुर: सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत मांगी गयी जानकारी में विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अनुमानित 1.34 करोड़ अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) में से 66 प्रतिशत से अधिक संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, कुवैत, कतर, ओमान, बहरीन जैसे खाड़ी देशों में रहते हैं।
मंत्रालय ने बताया है कि ये आंकड़े मार्च 2022 तक के हैं।
नागपुर में रहने वाले बैंकर अभय कोलारकर ने कहा कि उन्होंने कुछ महीने पहले आरटीआई के तहत आवेदन दायर कर इस बारे में जानकारी मांगी थी और मंत्रालय का जवाब जून के आखिरी सप्ताह में पहुंचा था ।
यह भी पढ़ें |
Quad's Next Meeting: जानिये अगले साल 2023 में कहां होगी क्वाड की बैठक
मंत्रालय ने कहा कि अनुमानित 1.34 करोड़ एनआरआई 210 देशों में रहते हैं। इनमें से 88.8 लाख प्रवासी भारतीय छह खाड़ी देशों में रहते हैं।
इसके मुताबिक, 34.1 लाख एनआरआई संयुक्त अरब अमीरात में रहते हैं, जबकि 25.9 लाख सऊदी अरब में रहते हैं। इसके बाद कुवैत में 10.2 लाख, कतर में 7.4 लाख, ओमान में 7.7 लाख और बहरीन में 3.2 लाख एनआरआई रहते हैं।
जवाब के अनुसार, 12.8 लाख लोग अमेरिका में रहते हैं जबकि ब्रिटेन में यह संख्या 3.5 लाख है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में 2.4 लाख, मलेशिया में 2.2 लाख और कनाडा में 1.7 लाख भारतीय रहते हैं।
यह भी पढ़ें |
कनाडा में खालिस्तान समर्थक तत्वों की गतिविधियों पर भारत ने अमेरिका को अपनी चिंताओं से अवगत कराया
खाड़ी देशों में भारतीय मूल के लोगों की बहुत कम संख्या है जबकि अमेरिका में इनकी तादाद अधिक है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आरटीआई के तहत दिए गए जवाब के मुताबिक, अमेरिका में 31 लाख भारतीय मूल के लोग हैं जो किसी अन्य देश की तुलना में सबसे ज्यादा है। इसके बाद मलेशिया में 27.6 लाख, म्यांमा में 20 लाख, श्रीलंका में 16 लाख और कनाडा में 15.1 लाख भारतीय मूल के लोग हैं।