Lockdown in Punjab: पंजाब में अभी अनलॉक नहीं, वीकेंड पर दिखेगी सख्ती, इंटर स्टेट बस सर्विस बंद

डीएन ब्यूरो

कोरोना संकट में पूरा देश जहां इस समय अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है तो वहीं पंजाब एक बार फिर लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है। अब वीकेंड और किसी भी छुट्टी वाले दिन अब लोगों के लिए और ज्यादा सख्ती अपनाई जाएगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

पंजाब में एक बार फिर से होगा लॉकडाउन (फाइल फोटो)
पंजाब में एक बार फिर से होगा लॉकडाउन (फाइल फोटो)


चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के कारण एक बार फिर से लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। खासतौर से वीकेंड और किसी भी छुट्टी वाले दिन संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है जिसमें आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

यह भी पढ़ें | UP Unlock: यूपी में भी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू, 1 जून से कोरोना कर्फ्यू से आंशिक राहत, जानिये ये जरूरी बातें

अनलॉक-1 के दौरान खोले गए सारे बॉर्डर को एक बार फिर से सील कर दिया जाएगा। यहां तक की इंटर-स्टेट बस सर्विस भी बंद कर दी गई हैं। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना से निपटने के लिए कुछ सख्त फैसले लेने के संकेत दिए हैं। 

यह भी पढ़ें | Lockdown in Punjab: ASI का हाथ काट गुरुद्वारे में छिपे निहंगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीएम का मानना है कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मरीजों का असर पंजाब पर भी पड़ रहा है। देश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसको लेकर पीएम मोदी जल्द ही राज्य के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे।










संबंधित समाचार