वंचित वर्गों के छात्रों को निजी स्कूलों में आरक्षण नहीं देने पर क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक को नोटिस

डीएन ब्यूरो

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक (आरडीई) को कुछ निजी विद्यालयों द्वारा आवंटित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/वंचित समूह (ईडब्ल्यूएस/डीजी) श्रेणी के विद्यार्थियों को दाखिला देने से इनकार करने के मामले में सोमवार को नोटिस जारी किया।

छात्रों  (फ़ाइल)
छात्रों (फ़ाइल)


नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक (आरडीई) को कुछ निजी विद्यालयों द्वारा आवंटित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/वंचित समूह (ईडब्ल्यूएस/डीजी) श्रेणी के विद्यार्थियों को दाखिला देने से इनकार करने के मामले में सोमवार को नोटिस जारी किया।

परिपत्र में कहा गया है, “डीओई के उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाया गया है कि कुछ निजी गैर-सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त स्कूल, जहां प्रवेश स्तर की कक्षाओं के लिए ईडब्ल्यूएस/डीजी/सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी के उम्मीदवारों का आवंटन किया गया था, दाखिला देने से इनकार कर रहे हैं और ऐसे आवंटित उम्मीदवारों की स्थिति प्रबंधन और सूचना प्रणाली (एमआईएस) मॉड्यूल पर अद्यतन नहीं पाई गई है।”

यह भी पढ़ें | Delhi Air Pollution: दिल्ली में जानलेवा प्रदूषण, प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद, छठी से 12वीं के छात्रों के लिये ये विकल्प

डीओई ने आरडीई को आवंटित छात्रों का दाखिला सुनिश्चित करने के लिए संबंधित जिला डीडीई के साथ विद्यालयों के प्रमुखों और प्रधानाचार्यों की बैठक बुलाने और विद्यालयों को 19 अप्रैल तक एमआईएस मॉड्यूल की स्थिति को अद्यतन करने का निर्देश दिया है।

डीओई ने आरडीई को 21 अप्रैल तक निजी स्कूल शाखा को एक स्थिति रिपोर्ट प्रदान करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें | Delhi Gas leakage: दिल्ली में गैस रिसाव से 28 छात्र बीमार, दो गंभीर, FIR दर्ज, जानिये हादसे से जुड़ा पूरा अपडेट










संबंधित समाचार