25 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए अच्छी ख़बर, अब वह भी दे सकेंगे NEET की परीक्षा
राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा यानी नीट (NEET) का एग्जाम अब 25 साल से अधिक उम्र वाले छात्र भी दे सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अहम फैसला सुनाते हुए परीक्षा के लिए आवेदन भरने की तारीख बढ़ाकर 5 अप्रैल कर दी है।
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक अहम फैसला देते हुए कहा है कि अब ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट और एनईईटी की परीक्षा में 25 साल से अधिक उम्र के परीक्षार्थी भी शामिल हो सकेंगे। इस फैसले के साथ ही एनईईटी परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाकर 5 अप्रैल कर दी गई है।
यह भी पढ़ें |
सुप्रीम कोर्ट का ‘सुप्रीम’ फैसला, सिंधु जल समझौते से जुड़ी याचिका की खारिज..
इससे पहले यूजीसी ने ये निर्णय लिया गया था कि एनईईटी के लिए वही योग्य होंगे जिनकी उम्र सामान्य श्रेणी में 17 से 25 साल तक है। वहीं, आरक्षित श्रेणी में 30 साल की उम्र तक छूट थी। कोर्ट के इस फैसले को एनईईटी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है। अब ऐसे कई स्टूडेंट्स ये परीक्षा दे पाएंगे जो सिर्फ उम्र की वजह से इससे वंचित थे।
एनईईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इससे जुड़ा नोटिफिकेशन आ चुका है। साथ ही वहां इस परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें |
तीन तलाक: सुप्रीम कोर्ट के इन पांच जजों ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला