दिल्ली में भी मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

डीएन ब्यूरो

दिल्‍ली में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के इच्‍छुक लाभार्थी दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड और दिल्ली विकास प्राधिकरण के आवासीय विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना


नई दिल्ली: दिल्‍ली में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के इच्‍छुक लाभार्थी दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड और दिल्ली विकास प्राधिकरण के आवासीय विभाग से संपर्क कर सकते हैं। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि दिल्ली के सन्दर्भ में, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड को दिल्ली में आवासों की मांग के सर्वेक्षण की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें | Presidential Election: पीएम मोदी से मिलीं NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू

यह भी पढ़ें | गुरमेहर कौर मामले में एबीवीपी के खिलाफ हुआ प्रदर्शन

लेकिन दिल्ली सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी मिशन के अंतर्गत आवास बनाने का कोई भी प्रस्ताव केंद्र सरकार को नहीं भेजा है। ऐसी स्थिति में दिल्‍ली में आवास के इच्‍छुक लोग केंद्र के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय में सीधे आवेदन पत्र जमा कर रहे हैं। हालांकि इस मिशन के तहत आवेदन पत्र सीधे तौर पर स्वीकार किये जाने का कोई प्रावधान नहीं है, यद्यपि आवेदक इस मंत्रालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं | (वार्ता)










संबंधित समाचार